Friday, 6 December 2024

पारिवारिक पत्र : पिता द्वारा पुत्र को लिखा पत्र

सत्याग्रही पुत्र को पिता का पत्र 

अमरावती के डाक्टर पाठक आपातस्थिति की कृपा से अपनी नौकरी खो बैठे थे | परिस्थिति कठिन थी | फिर भी उनके पुत्र ने सत्याग्रह किया | वह कारागार में था |

डाक्टर महोदय ने उसे लिखा कि उन्हें सत्याग्रह का संचालन करते हुए बड़े परिश्रम उठाने पड़े अतः तुम्हे पढाई के लिए समय न मिल सका , यह वे भली – भांति जानते थे | परिणाम की चिंता न करे | एकाध वर्ष गवाना भी पड़ा तो कोई चिंता का विषय नही था |

No comments:

Post a Comment